* चक्रधरपुर। टाटा मेमो चक्रधरपुर बड़ा रेल हादसा रविवार के प्रातः टल गया ।चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर गम्हरिया रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 256/ 2-4 के बीच रेल पटरी टूटी हुई थी ।उक्त रेल पटरी से ही चक्रधरपुर टाटा खड़कपुर मेमो ट्रेन तेज गति से दौड़ती हुई पार हो गई ।घटना प्रातः 7:20 की है ।संजोग ही रहा टूटी रेल पटरी पर दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई। बाद में टूटी रेल पटरी को लाइन में पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैक मैन की उसपर नजर पड़ी उसने तत्काल इसकी सूचना पी डब्ल्यूआई सहित अन्य पदाधिकारियों को दिया। सूचना मिलते ही उक्त रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया ।बाद में टूटे रेल पटरी के दोनों ओर जो कि बांधकर ट्रेनों का परिचालन 10 किलोमीटर की रफ्तार से आरंभ किया गया। बाद में लगभग 7:50 पर पी डब्लू आई द्वारा टूटे रेल पटरी को बदलने का काम आरंभ किया गया। देर शाम तक टूटे रेल पटरी को बदल दिया गया। बताया जाता है कि इस बार भी रेल पटरी ग्लूड जॉइंट के पास टूटी थी। विगत दिनों भी राजखरसावां रेलवे स्टेशन के समीप रेल पटरी भी ग्लूड जॉइंट से ही टूटी थी। उक्त दिन अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस दुर्घटना से बची थी।