Kolhan Naxali : cane bomb recovered

चाईबासा जिले के जराइकेला थाना अंतर्गत चिरू बेरा गांव के पास कच्ची सड़क से पुलिस ने 5 किलो का आईडी केन बम बरामद किया है। जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ 174 बटालियन द्वारा संयुक्त रुप से चलाए गए अभियान में उपक्रम बम बरामद किया गया है।
चाईबासा जिले के टोकलो एवं सरायकेला जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के सीमा पर प्रतिबंधित भा का पा माओवादी प्रमाणिक दस्ता के साथ आज तड़के से पुलिस मुठभेड़ हो रही है। जिला पुलिस, सीआरपीएफ 197 बटालियन एवं झारखंड कोबरा 209 के जवानों द्वारा चलाए गए अभियान में हुए मुठभेड़ रुक रुक कर जारी है। कोबरा के एक जवान को गोली लगने की सूचना है जिसे हेलीकॉप्टर से लिफ्ट कर इलाज हेतु रांची ले जाया गया है। नक्सलियों को भी मुठभेड़ में गोली लगने की सूचना है सभी पदाधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गया है।

Share this News...