चांडिल : ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के कारण कोरोनो वैक्सीन लेने के लिए लोगों में अनेक प्रकार की भ्रांतियां है। लोग कह रहे हैं कि कुछ दुष्प्रभाव या पार्स्व प्रतिक्रिया तो नहीं होगा। लोगों के मन से भ्रांतियां दूर करने के लिए चिलगु पुनर्वास कॉलोनी स्थित महतो पॉलिक्लिनिक के संचालक सह चिकित्सक डॉ0 नागेंद्र नाथ महतो ने पहला कोरोनो वैक्सीन लिया। उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि कोरोना एक महामारी है। जिसे रोकने के लिए टीका लेना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि टीका लेने के 24 घंटे बाद भी शरीर में कुछ दुष्प्रभाव नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि इस टीका से कोरोना संक्रमण को पूरी से रोकेगी। सभी लोग कोरोना वैक्सीन लेकर इस बीमारी से सुरक्षित रहने का प्रयास करें।