Aajsu: छात्र संघ का कोल्हान स्तरीय मिलन समारोह

चांडिल । ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) छात्र संघ की ओर से चिलगु में बैठक सह मिलन समारोह का आयोजन हुआ। यहां पार्टी के केंद्रीय सचिव सह जनसेवा ही लक्ष्य के संस्थापक हरेलाल महतो बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं, छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक, एमजीएम सचिव मंगल टुडू, कोल्हान मंत्री जगदीप सिंह, कोल्हान सचिव साहेब बागती, कोल्हान वरीय उपाध्यक्ष राजेश महतो, कोल्हान सचिव मंटू सतुआ, कोल्हान उपाध्यक्ष शेखर गांगुली, विमलेश मंडल आदि उपस्थित हुए। समारोह में जमशेदपुर व चांडिल के करीब तीन दर्जन विद्यार्थियों ने आजसू छात्र संघ की सदस्यता ग्रहण की। शामिल होने वाले विद्यार्थियों का अतिथियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि छात्र संघ के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें, इससे संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार छात्र छात्राओं के कल्याण व हित में कोई काम नहीं कर रही हैं। यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही हैं। वहीं, इस दौरान हेमंत पाठक ने कार्यकर्ताओं को आगामी छात्र संघ चुनाव के लिए तैयारी शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार ने युवाओं और विद्यार्थियों के सपनों को चूर चूर कर दिया है। आज युवाओं को रोजगार देने का वादा करके सरकार में आई हेमंत सोरेन की सरकार ने विद्यार्थियों के साथ वादा खिलाफी किया है। ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी पर हेमंत पाठक ने कहा कि वे पार्टी के संविधान तथा सुप्रीमो सुदेश महतो के निर्देश अनुसार काम कर रहे हैं। यदि कोई पार्टी में गुटबाजी को बढ़ावा देने का काम करेगा तो निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे वहीं, वैसे लोगों के क्रियाकलापों की जानकारी सुदेश महतो को देंगे। समारोह में धन्यवाद ज्ञापन विमलेश मंडल ने किया। इस मौके पर दुर्योधन गोप, हरिपद सिंह, बुलेट नाग, विवेकानंद गोप, लक्ष्मीकांत महतो, गोपेश महतो महतो, जनार्दन भुइयां, विश्वनाथ महंती आदि मौजूद थे।

शेखर गांगुली के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्रा ne थामा संघ का दामन

आजसू छात्र संघ के कोल्हान उपाध्यक्ष शेखर गांगुली के नेतृत्व में लक्ष्मी महतो, आशा महतो, सोनाली तंतुबाई, नंदिता गांगुली, निशा कुमारी मोदक, लक्ष्मी सिंह, अंबिका भुईयां, दुर्गा प्रमाणिक, प्रीति सिंह, रिया सिंह, विजय मोदक, मंगल पोद्दार, शिव यदुवंशी, मेघनाथ प्रमाणिक, गणेश गोराई, स्वपन गोप, विवान गोप, अमित कुमार महंती, अमित पोद्दार, बिश्वनाथ महंती, पप्पु नाग, शंकर चक्रवर्ती, जयदेव सिंह आदि सैकड़ों छात्र-छात्रायें आजसू छात्र संघ में शामिल हुए।

Share this News...