चेन्नई एयरपोर्ट से कर लिया गया था अपहरण
रांची : भारतीय नौसेना के जवान सूरज कुमार को अपहर्ताओं ने महाराष्ट्र के पालघर के जंगल में पेट्रोल छिड़ककर जला दिया. सूरज कुमार झारखंड के रहनेवाले थे.
बताया जाता है कि वे रांची से कोयंबटूर जाने के लिए निकले थे. चेन्नई हवाई अड्डे पर उनका अपहरण कर लिया गया. अपहर्ता उनसे 10 लाख रु की फिरौती मांग रहे थे. अपहर्ताओं को जब लगा कि सूरज कुमार से यह राशि नहीं मिल सकेगी, तब उन लोगों ने पेट्रोल छिड़ककर उसके बदन पर आग लगा दी. गंभीर रूप से जली अवस्था में सूरज कुमार को जंगल में पाया गया. वहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन अत्यधिक बदन जल जाने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका. पालघर के जंगल में पिछले दिनों साधु समाज के एक संत की भी हत्या कर दी गई थी. इन घटनाओं से पालघर चर्चे में आया है.