मारपीट, छिनतई का आरोपी सोनार कर रहा ‘आनंद विहार’
शिकायतकर्ता महिला झेल रही पुलिस का प्रकोप
जमशेदपुर, 6 फरवरी (रिपोर्टर) : चोरी का जेवरात खरीदने-बेचने और महिला को ठगने का आरोपी आनंद विहार कर रहा है, जबकि कथित ठगी के शिकार महिला पुलिस प्रकोप का दंश झेल रही है. कुम्हारपाड़ा सोनारी बी ब्लॉक की रीना शर्मा को उलीडीह थाना पुलिस द्वारा धारा 41 (ए) दंड संहिता में आरोप का जवाब देने की मियाद के भीतर ही हिरासत में लेने और फिर छोडऩे के बाद फोन कर परेशान करने की घटना चर्चा में है. दूसरी ओर इस महिला ने डिमना रोड के एक सोनार के खिलाफ सोनारी थाने में जो मामला दर्ज कराया है, उसपर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. महिला ने उसके साथ की गई ठगी की घटना और उसके साथ मारपीट, छिनतई के कथित मामले में 22 अगस्त, 2020 को ही शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने छानबीन भी शुरु की. लेकिन इस मामले के एक महीना बाद उक्त व्यक्ति ने उलीडीह थाना में जो मामला दर्ज कराया, उसपर पुलिस सक्रिय होकर महिला को परेशान करने में लग गई.
इस संबंध में महिला ने थाना के अलावा वरीय आरक्षी अधीक्षक को भी अपना जवाब भेजा है. महिला के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि पुलिस का यह भेदभाव ऐसे ही नहीं देखा जा रहा है. इसके पीछे उक्त सोनार की चमकवाली ताकत काम कर रही है.