एयरपाेर्ट के विकास के लिए 240 एकड़ वन भूमि के अधिग्रहण पर देवशोल में ग्रामीणों की बैठक
धालभूमगढ़ एयरपोर्ट निर्माण का मामला सुलझन के बजाय उलझता ही जा रहा है। एयरपोर्ट निर्माण को लेकर ग्रामसभा की पहल फिर से शुरू की गई है, लेकिन ग्रामीण इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं। विदित हो कि दो साल पूर्व इस एयरपोर्ट निर्माण को लेकर केन्द्र सरकार ने एक सौ करोड़ रुपए निर्गत कर चुकी है, लेकिन वन भूमि और ग्रामसभा का मामला आड़े आने के बाद यह ठंडे बस्ते में चला गया है।
धालभूमगढ़ एयरपोर्ट निर्माण काे लेकर 240 एकड़ वन भूमि के अधिग्रहण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार देवशोल व चतराें गांव में ग्रामसभा की जानी थी। चतरो गांव में ग्राम सभा में ग्रामीणों की उपस्थिति कम होने के कारण ग्राम सभा को स्थगित कर दिया गया, जबकि देवशोल गांव में ग्राम प्रधान दाखिन हांसदा की अध्यक्षता में पंचायत सचिव सुधांशु बांसुरी की उपस्थिति में ग्रामसभा की गई। जिसमें ग्रामीणों ने अपनी जमीन नहीं देने की बात कर रहे हैं।