नाली की दुर्गंध भरा गंदी पानी से निजात मिलने की संकेत
चांडिल : बाजार में सड़क पर उड़ते कोयला का धुलजनित प्रदूषण, नाली जाम आदि प्रमुख समस्या है। जिसमें से एक है बजबजाती हुई नाली जाम और उससे उठती दुर्गंध। रेलवे फाटक के पास चांडिल बस स्टैंड व होटल सुवर्णरेखा के पास स्थित हटिया गली में निरंतर नाली का पानी ओवरफ्लो होकर बहते हुए पूरे बाजार को प्रभावित करती है। इसे देखते हुए चांडिल नगर व्यवसायी समिति द्वारा शनिवार से चांडिल हटिया गली व डैम रोड के नाली जाम की सफाई की शुरुआत की गई। सफाई समिति के अध्यक्ष नितेश वर्मा, कांचन प्रमाणिक आदि के देखरेख में किया जा रहा है। इस संबंध में समिति के संरक्षक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा चारुचांद किस्कु ने कहा कि चांडिल बाजार को साफ रखना हम सभी चांडिल वासियों की है। संरक्षक झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि सभी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के भरोसे नहीं रहना चाहिए। सरकारी प्रक्रिया लंबी होती है। उन्होंने कहा कि कुछ समस्या समाधान करने का दायित्व हर नागरिक को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि चांडिल बाजार ईचागढ़ विधानसभा का हृदयस्थल है। इसे साफ व सजाकर-सवांरकर रखने के लिए चांडिल वासियों को सहयोग करने की आवश्यकता है।