टीम मीटिंग में भी किसान आंदोलन:विराट बोले- देश में कोई मुद्दा चलता है तो हम उस पर चर्चा करते हैं

पहले टेस्ट में पंत कुलदीप को मिल सकता है मौका
चेन्नई
दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की चर्चा अब भारतीय क्रिकेट टीम की मीटिंग में भी होने लगी है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से एक दिन पहले कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विराट ने कहा, ‘देश में जब भी कोई मुद्दा चल रहा होता है तो हम उस पर बात करते हैं। किसान आंदोलन की चर्चा भी हुई। सभी खिलाड़ियों ने इस पर अपनी राय रखी और फिर अपने गेम प्लान पर बात करने लगे।’
वहीं, उन्होंने संकेत दिए कि चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट में रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम इंडिया के ओपनर होंगे और ऋषभ पंत टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे।
सोशल मीडिया पर भी दी थी प्रतिक्रिया
एक दिन पहले विदेशी हस्तियों के किसान आंदोलन का सपोर्ट करने के बाद विराट ने भी भारत की इंडिया टूगेदर मुहिम का समर्थन किया था। उन्होंने लिखा था कि मतभेद के इस समय में एकजुट रहने की जरूरत है। किसान देश का अहम हिस्सा हैं और उम्मीद है कि सभी पक्ष मिलकर इस मुद्दे का समाधान निकालने में सफल होंगे।
रोहित और शुभमन से काफी उम्मीदें
कोहली ने कहा कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा परफॉर्म किया है। हम उन्हें लॉन्ग रन देना चाहते हैं। हमें उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है।
पंत का आत्मविश्वास बढ़ा
विराट ने यह भी कन्फर्म किया कि पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ही टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे। उन्होंने कहा कि पंत ने हाल फिलहाल बहुत इम्पैक्टफुल परफॉर्मेंस दिया है। अभी उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। वे हमारे लिए नियमित तौर पर मैच विनर की भूमिका निभा सकते हैं।
कुलदीप को भी मिल सकता है मौका
विराट ने कहा कि चेन्नई की पिच बैटिंग के लिए अनुकूल नजर आ रही है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिल सकती है। भारतीय कप्तान ने चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने के संकेत भी दिए। विराट ने कहा कि कुलदीप हमारी योजनाओं का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है।
गाबा टेस्ट से बाहर रहे बुमराह का खेलना तय
पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम की प्लेइंग इलेवन में दिखाई देंगे। विराट ने इसके संकेत दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल होने के कारण बुमराह गाबा में आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।

Share this News...