Jamshedpur 3 फरवरी. 31 जनवरी को जुगसलाई डिस्पेंसरी रोड निवासी रेलवे कार्गो के एजेंट अमित कुमार गुप्ता पर हुई फायरिंग की घटना का आज डीएसपी आलोक रंजन ने खुलासा कर दिया. उन्होंने बताया कि उक्त घटना में शामिल अपराधी आर पी पटेल स्कूल के पीछे के निवासी मोहित पांडे को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से घटना में प्रयुक्त 9 एमएम की पिस्टल और एक जिंदा गोली बरामद की गई है । इसकी गिरफ्तारी थाना प्रभारी तरुण कुमार और उसकी टीम ने पार्वती घाट रेलवे लाइन के पास से की जिसका आपराधिक इतिहास रहा है .तीन बार छेड़खानी की घटना में और एक बार मारपीट और बिष्टुपुर से मोबाइल छिनतंई के मामले में जेल जा चुका है । 31 जनवरी को मोहित पांडे ने अमित कुमार को रोका और कहा कि बहुत कमा रहे हो रंगदारी स्वरूप खर्चा देना होगा। इतना कहने पर अमित ने अभद्र भाषा में जवाब दिया की क्या तेरे बाप की कमाई हैं जो तुम्हें दे दे ।इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया मारपीट भी हुई। इसी बीच मोहित पांडे ने अपने पास से पिस्टल निकाली और उस पर गोली चला दी ।उसके बाद भी दोनों के बीच छीना झपटी हुई। अमित के पैर के तलवे में गोली लगी ।गोली लगने से पहले दो मिस फायर मोहित के द्वारा किए गए थे। तीसरे राउंड में गोली लगी । मोहित पर जुगसलाई थाना में 15 दिसंबर वर्ष 16, 14 अप्रैल पर 17 और 26 फरवरी 17 बिष्टुपुर थाना में 19 अगस्त वर्ष 20 और 23 अप्रैल वर्ष 12 में अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं। दोनों एक दूसरे के परिचित भी है क्योंकि एक ही इलाके के रहने वाले है।