दुमका में विकास की रेलवे की पहल: कोयला रैक निर्माण का निरीक्षण करने आये ए डी आर एम

डिमांड और कोविड 19 के दिशा निर्देशों के अनुसार ही चलेंगी ट्रेनें
Dumka, 3 Feb.आसनसोल रेल डीविजन के एडीआरएम मुकेश कुमार मीणा ने कहा है कि रेलवे बोर्ड द्वारा डिमांड और कोविड 19 के दिशा निर्देशों के अनुसार ही कोई ट्रेन चलाई जाएगी।श्री मीणा ने बुधवार को दुमका रेलवे स्टेशन पर बन रहे कोयला रैक के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातें करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुमका में बन रहे कोयला रैक से राजस्व का फायदा तो होगा ही साथ ही यहां का विकास होने के साथ साथ रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगा। श्री मीणा ने में कोयला रैक से होने वाले प्रदूषण के संबंध के संबंध में कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए रेल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा निर्देशों का पालन करेगी । उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में जसीडीह से चेन्नई के बीच रेलगाड़ी चलाने की मांग की गई है जिससे संथाल परगना के लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि दुमका में इलेक्ट्रिफिकेशन और कोयला रैक बनने के साथ साथ लगातार विकास हो रहा है जिससे कि जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। वहीं कोयला रैक से होने वाले प्रदूषण के विरोध में स्थानीय लोगों ने एडीआरएम मुकेश कुमार मीणा को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की कि दुमका रेलवे स्टेशन पर से जो कोयला रैक बनने जा रहा है उससे ज्यादा प्रदूषण होगा, पहले ही पत्थर से काफी प्रदूषण हो रहा है। प्रदूषण भी इतना कि आस पास का पूरा इलाका धूल से भर गया है। एडीआरएम श्री मीणा ने लोगों की बातों को ध्यान देते हुए कहा कि इस पर ध्यान दिया जाएगा। मौके पर आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट चंद्र मोहन मिश्र, सीनियर डीईईजी अजय कुमार, सीनियर डीओएम शान्तनु चक्रवर्ती, सीनियर डीसीएम सी आर झा, सीनियर डीईई टीआरडी खुर्शीद अहमद आदि उपस्थित थे। वहीं ज्ञापन देने वालों में रवि शंकर मंडल,शशी शर्मा,श्रृषि शर्मा, अर्जून कापरी, प्रेम कापरी, राजेन्द्र शर्मा, निरंजन यादव, चंदन तिवारी,संजीत घोष, संजय कुमार, रवि शर्मा, प्रदीप शर्मा, महेश शर्मा, आशीष कुमार उपस्थित थे।

Share this News...