झारखंड के बुजुर्ग व बीमार कलाकारों को अब हर महीने 4 हजार रुपए मिलेगी पेंशन

कलाकारों को हेमंत सरकार का तोहफा
रांची झारखंड सरकार सरकार ने राज्य के श्रेष्ठ 100 बुजुर्ग व बीमार कलाकारों के पेंशन की राशि को बढ़ा दी है। इनके पेंशन राशि एक हज़ार रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर चार हजार रुपए कर दिया गया है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की पेंशन राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है । इसे मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए रखा जाएगा । संभवतः बुधवार को ही कैबिनेट में इसे स्वीकृति भी मिल जाएगी।
इन कलाकारों को मिलेगा लाभ
इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए वैसे श्रेष्ठ वृद्ध व अस्वस्थ्य कलाकार आवेदन कर सकते हैं, जिनकी मासिक आय 8 हजार रुपए से कम हो। इससे पूर्व मासिक आय की अधिकतम सीमा चार हजार रुपए प्रति माह थी। इसके अलावा एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम एक 100 कलाकारों को यह पेंशन दी जाएगी।

Share this News...