चांडिल : जमशेदपुर के उपायुक्त सुरज कुमार, पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, दलमा सेंचुरियन जोन के डीएफओ अभिषेक व एनईपी निदेशक ज्योत्सना सिंह ने झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग की सचिव पुजा सिंघल से इको टूरिज्म के विकास के लिए चर्चा की। सचिव पुजा सिंघल ने उपायुक्त से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी। उसके बाद सभी पदाधिकारियों ने मंगलवार को पारडीह के रास्ते दलमा का पैदल पर्वतारोहण किया। उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि दलमा में पैदल पर्वतारोहण के लिए तीन ट्रैक है। जिनमें पारडीह काली मंदिर, आसनबनी व जयदा मंदिर के पास से। प्रशानिक पदाधिकारियों ने तीनों ट्रैक की मरम्मती कराने और रास्ते के आसपास सौंदर्यीकरण के लिए निर्णय लिया। डीसी के अनुसार दलमा में रात को रुकने वाले पर्यटकों के लिए आवश्यक प्रबंध करने का योजना बनाया। उन्होंने फॉरेस्ट कॉरपोरेशन के डीएफओ मान प्रकाश को ग्रामीणों से संपर्क कर इसके लिए राजी करने को कहा।