कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरा रद्द हो गया है। साउथ अफ्रीका में इस समय कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और ऑस्ट्रेलिया की सरकार ऐसी स्थिति में अपनी टीम को वहां नहीं भेजना चाहती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भी सरकार के फैसले का समर्थन किया है।
यह दौरा रद्द होने से भारतीय टीम के ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह पहले से आसान हो गई है। वहीं, न्यूजीलैंड की फाइनल में जगह पक्की हो गई है। चैम्पियनशिप का फाइनल इसी साल जून में लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
अब भारत को चाहिए कम से कम 2 जीत और एक ड्रॉ
टीम इंडिया इस समय परसेंटेज पॉइंट के आधार पर टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की होड़ में सबसे आगे है। भारतीय टीम के 71.7 परसेंटेज पॉइंट हैं। ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा रद्द होने से पहले भारत को पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज कम से कम 2-0 के अंतर से जीतना जरूरी था, लेकिन अब यदि टीम इंडिया 2-1 के अंतर से भी जीत हासिल करती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी। इस स्कोर लाइन से भारत के 69.44 परसेंटेज पॉइंट होंगे और वह ऑस्ट्रेलिया से आगे टॉप-2 में रहेगी।