भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों पर कटाक्ष किया है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि राम के भारत में पेट्रोल 93 रुपये प्रति लीटर, सीता के नेपाल में पेट्रोल 53 रुपये प्रति लीटर और वहीं रावण की लंका में पेट्रोल 51 रुपये प्रति लीटर. डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर सरकार विपक्ष के निशाने पर है. अब भाजपा नेता के यह कटाक्ष विपक्ष के लिए मददगार साबित हो सकता है.
डीजल और पेट्रोल की कीमतें देश में ऐसे ही आसमान छू रही हैं. वहीं, सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021 में डीजल और पेट्रोल पर सेस लगा दिया है. हालांकि उसी अनुपात में डीजल और पेट्रोल पर के आयात शुल्क में कमी की गयी है. सरकार ने दावा किया है कि अतिरिक्त सेस लगाने से आम आदमी की जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा.