उप विकास आयुक्त ने नीमडीह के विकास योजनाओं का किया निरीक्षण

चांडिल : मंगलवार को उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने नीमडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया I इस दौरान श्री गागराई द्वारा प्रखंड कर्यालय स्थित सभागार मे सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ प्रखंड अंतर्गत संचालित योजनाओं का क्रमवार समीक्षा कर योजनाओं मे प्रगति लाने हेतु आवशयक दिशा निर्देश दिया गया I उन्होंने कहा कि पशुधन योजना अंतर्गत सुपात्र लाभुको का नियमानुसार चयन प्रकिया सममय पूर्ण करें I उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार के जनकल्याणकरी योजनाओं से सुपात्र लाभुकों को लाभान्वित करने हेतू सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें I सभी सम्बंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र अतर्गत जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सुपात्र लाभुकों को दे जिससे सुपात्र लाभुकों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ लाभान्वित किया जा सकें।

गौरडीह, बांधडीह व चालियामा पंचायत में योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया

कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने गौरडीह, घुटीयाडीह टेंगाडीह, चालियामा आदि गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना, आंगनवाड़ी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का स्थल निरिक्षण किया तथा योजना अंतर्गत कार्य मे प्रगति लाते हुए योजनाओं को विशिष्टताओ के अनुरूप पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नीमडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, अंचलाधिकारी श्रीमती जयंती देवगम, डीआरडीए के श्रीमती सरिता ओरिया आदि उपस्थित थे

Share this News...