जमशेदपुर मारवाड़ी समाज ने किया आदिम जनजाति समुदाय के बीच गर्म कपड़े का वितरण

चांडिल । जमशेदपुर मारवाड़ी समाज की ओर से आदिम जनजाति समुदाय के लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया। पत्रकार सह समाजसेवक विश्वरूप पांडा के आग्रह पर चांडिल के चिलगु पंचायत अंतर्गत दलमा के बीहड़ जंगल माकुलाकोचा एवं कदमझोर में बसे जरूरतमंद सबर जातियों को सैकड़ों स्वेटर एवं जैकेट दिया गया। इस दौरान मारवाड़ी समाज के सुरेश सोंथालिया ने बताया कि पत्रकार विश्वरूप पांडा के आग्रह पर आदिम जनजाति लोगों के बच्चों, महिला व पुरुषों को गर्म कपड़े दिए गए। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इन गांवों में बुजुर्गों को कंबल वितरण किया गया था। आदिम जनजाति समुदाय के संरक्षण और विकास के लिए भविष्य में इसी तरह का सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर सुरेश सोंथालिया, अनिल चौधरी, दिलीप गोयल, अरुण सोंथालिया, राहुल चौधरी, नवीन श्रीवास्तव, मनोज चेतानी, अप्पू चौधरी आदि मौजूद थे।

Share this News...