बीडीओ,सीडीपीओ समेत दर्जनों पदाधिकारी एवं कर्मचारी विधायक के निरीक्षण में पाए गए अनुपस्थित

Potka: विधायक संजीव सरदार ने सोमवार को पोटका प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण में पोटका के बीडीओ दिलीप कुमार महतो,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शैलबाला समेत विभिन्न विभागों के दर्जनों पदाधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. अनुपस्थित सभी कर्मियों का एक दिन का हाजरी काटते हुए विधायक ने उपायुक्त को मामले से अवगत कराते हुए जांच कर सभी का एक दिन का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.निरीक्षण के क्रम में विधायक लगभग 10:30 बजे पोटका मुख्यालय पहुंचे. विधायक सर्वप्रथम अंचल कार्यालय पहुंचे. यहां अंचलाधिकारी बालेश्वर राम को छोड़ तमाम पदाधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिस पर विधायक काफी नाराज हुए। उन्होंने उपस्थित सीओ को तमाम पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से समय पर उपस्थित होने की हिदायत दी. इसके उपरांत विधायक प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। यहां बीडीओ दिलीप कुमार महतो समेत विभाग के एक दो कर्मियों को छोड़ सारे स्टाफ अनुपस्थित पाए गए विधायक ने उपस्थित कर्मियों से उपस्थिति रजिस्टर मांगा ।अनुपस्थित सभी कर्मियों के एक दिन का हाजरी काटते हुए उपायुक्त को मोबाइल के माध्यम से इसकी जानकारी दी एवं कर्मियों के कार्य मे सुधार लाने की हिदायत देने का निर्देश दिया.अंचल कार्यालय के निरीक्षण के उपरांत विधायक बाल विकास परियोजना कार्यालय लगभग 11 बजे पहुंचे यहां सिर्फ एक क्लर्क को छोड़ सीडीपीओ समेत सभी कर्मचारी अनुपस्थित दिखे .अंत मे लगभग 11:30 में विधायक सीएचसी पहुंचे यहां चिकित्सा प्रभारी मृत्युंजय धाबड़िया समेत अन्य चिकित्सक एवं उनके तमाम सहयोगी कार्य पर तैनात थे जिसकी विधायक ने प्रशंसा की.निरीक्षण में विभागीय प्रतिनिधि किशन गुप्ता, झामुमो नेता सुधीर सोरेन, खैरा मुंडा,उज्ज्वल मंडल, निरूप हांसदा,मनोहर मुंडा आदि उपस्थित थे.

Share this News...