दिल्ली के इंजीनियर मनीष का मिला शव, जयदा स्वर्णरेखा नदी में डूबने से हुई थी मौत

चांडिल । रविवार शाम को बोकारो के चंदनकियारी स्थित कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर मनीष कुमार राय नहाने के दौरान जयदा के सुवर्णरेखा नदी में डूब गया था। जिसका शव आज सुबह मिल गया है। जमशेदपुर के एनडीआरएफ टीम ने चांडिल थाना क्षेत्र के जयदा स्थित स्वर्णरेखा नदी से मनीष का शव खोज निकाला। इस दौरान चांडिल एसडीपीओ धीरेन्द्र नारायण बंका, चांडिल थाना प्रभारी सनोज चौधरी तथा चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव मौजूद थे। सोमवार की सुबह करीब दस बजे एनडीआएफ टीम ने शव को निकाला। मनीष कुमार राय बोकारो के चंदनकियारी स्थित इलेक्ट्रो स्टील कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। वह मूलतः दिल्ली का रहने वाला था। रविवार को पिकनिक मनाने के लिए वह अपने अन्य सात इंजीनियर दोस्तो के साथ जयदा शिव मंदिर के तट पर स्थित स्वर्णरेखा नदी आया हुआ था। नदी में स्नान करने के दौरान वह डूब गया था। मनीष का शव नदी से बाहर निकालने के बाद मृतक के माता- पिता और बहन फुट फुटकर रोने लगे। जिससे आसपास का माहौल भी गमगीन हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share this News...