जयदा मंदिर के समीप सुवर्णरेखा नदी में डूबकर दिल्ली के इंजीनियर की मौत

चांडिल । सरायकेला खरसवां जिले के चांडिल चौका थाना अंतर्गत जयदा शिव मंदिर के तट पर सुवर्णरेखा नदी में डूबकर एक इंजीनियर की मौत हो गई। बताया जाता है कि 24 वर्षीय मनीष कुमार राय अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए यहां आया था। मृतक युवक मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला था। वह झारखंड के बोकारो जिले के चंदनकियारी स्थित इलेक्ट्रो स्टील प्लांट में बतौर इंजीनियर के रूप में काम करता था। जहां से पिकनिक मनाने चांडिल के जयदा आया हुआ था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर करीब दो बजे मृतक मनीष कुमार राय अपने दोस्तों के साथ सुवर्णरेखा नदी में नहाने के दौरान डूब गया। वह नदी की गहराई में समा गया और लापता हो गया। उसके साथ नहा रहे दोस्तों ने काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने भी काफी देर तक पानी की गहराई में जाकर खोजबीन की। इधर, सूचना मिलने पर चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव और चांडिल थाना प्रभारी सनोज चौधरी नदी तट पर पहुंचे और घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी। बताया जाता है कि गोताखोर नहीं होने के कारण मनीष की तलाश नहीं हो पा रही हैं। पुलिस ने जिला एनडीआरएफ टीम को सूचना दी है लेकिन संभवतः सोमवार को खोजबीन शुरू होगी। घटना के बाद से मनीष के दोस्त डरे सहमे हुए हैं। मनीष के दोस्तों ने कंपनी के अधिकारियों को घटना के संबंध में जानकारी दे दी है।

Share this News...