ज़िला परिषद सदस्य और आजसू नेत्री चर्चे में

चांडिल । सरायकेला खरसवां जिले नीमडीह जिला परिषद सदस्य एवं आजसू पार्टी केंद्रीय महिला मोर्चा की नेत्री अनिता पारित ने जिला परिषद सचिव को लिखी शिकायत में नीमडीह प्रखंड के जनसेवक हेमचंद्र महतो के स्थानांतरण की मांग की है। जनसेवक हेमचंद्र महतो पर उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। कतिपय अन्य शिकायतें भी की हैं जिसमे उन्हें कार्यक्रम की सूचना नही देने,गृह क्षेत्र नीमडीह प्रखंड में पांच वर्ष से अधिक कार्यकाल पूरा हो जाने जैसी बातें हैं। गौर करने वाली बात है कि जिला परिषद अनिता पारित ने शिकायत में 4 फरवरी 2021 की तिथि लिखा है, जबकि यह जनवरी माह चल रहा है। बताया जाता है कि अनिता पारित ने जनवरी माह में ही यह शिकायत की है लेकिन तिथि गलत होने से उनकी मंशा पर सवाल खड़े हो गए हैं। अनिता पारित द्वारा लिखी गई उक्त शिकायत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। प्रखंड कार्यालय में चर्चा है कि आजसू पार्टी संगठन के नाम पर अनिता पारित द्वारा चंदा मांगा जाता है। लेकिन चंदा देने से इंकार करने वाले कर्मियों के खिलाफ वह इसी तरह शिकायत करतीं है। बहरहाल, मामला अभीतक स्पष्ट नहीं है लेकिन गलत तारीख लिखकर शिकायत करने के कारण आजसू पार्टी और जिला परिषद सदस्य की खूब किरकिरी हुई हैं।

Share this News...