डॉ डीके पांडेय होंगे सिंहभूम कॉलेज के प्राचार्य

चांडिल । सिंहभूम महाविद्यालय चांडिल के प्रभारी प्रचार्य डा एके पाण्डेय शनिवार को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर झारखंड छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने शॉल ओढ़ाकर सेवानिवृत्त प्राचार्य को सम्मानित किया। इस अवसर पर सुदामा हेम्ब्रम ने कहा कि प्रचार्य डॉ एके पांडेय हमेशा विद्यार्थियों के बीच रहकर हर कार्य को मिलजुल कर करते थे। उन्होंने हमेशा हम सबों को अच्छे मार्ग पर चलने की सीख दिए हैं। इस मौके पर रमेश चन्द सिन्हा, राजेन टुडू, विभीषण उरांव, सुबोध सिंह मुण्डा, छात्र नेता उमेश सिंह मुण्डा, सुभाष उरांव, करम हांसदा, प्रद्युम्न बेसरा, बद्दी मुण्डा, शंकर हांसदा, आदि उपस्थित थे।
डॉ डीके पांडेय होंगे प्राचार्य : सिंहभूम महाविद्यालय चांडिल में प्रभारी प्रचार्य के रूप में डॉ डीके पाण्डेय पदास्थापित होंगे। इसकी जानकारी कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति गंगाधर पंडा ने विगत दिनों विज्ञप्ति के माध्यम से दिया था। इस संबंध में जेसीएम जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम ने कहा कि नवपदस्थापित प्रभारी प्राचार्य का सभी विद्यार्थियों द्वारा अभिनंदन किया जाएगा। कॉलेज के विकास और विद्यार्थियों के हित में कॉलेज प्रसाशन एवं छात्र संगठन मिलकर काम करेंगे।
चांडिल । सिंहभूम महाविद्यालय चांडिल के प्रभारी प्रचार्य डा एके पाण्डेय शनिवार को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर झारखंड छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने शॉल ओढ़ाकर सेवानिवृत्त प्राचार्य को सम्मानित किया। इस अवसर पर सुदामा हेम्ब्रम ने कहा कि प्रचार्य डॉ एके पांडेय हमेशा विद्यार्थियों के बीच रहकर हर कार्य को मिलजुल कर करते थे। उन्होंने हमेशा हम सबों को अच्छे मार्ग पर चलने की सीख दिए हैं। इस मौके पर रमेश चन्द सिन्हा, राजेन टुडू, विभीषण उरांव, सुबोध सिंह मुण्डा, छात्र नेता उमेश सिंह मुण्डा, सुभाष उरांव, करम हांसदा, प्रद्युम्न बेसरा, बद्दी मुण्डा, शंकर हांसदा, आदि उपस्थित थे।
डॉ डीके पांडेय होंगे प्राचार्य : सिंहभूम महाविद्यालय चांडिल में प्रभारी प्रचार्य के रूप में डॉ डीके पाण्डेय पदास्थापित होंगे। इसकी जानकारी कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति गंगाधर पंडा ने विगत दिनों विज्ञप्ति के माध्यम से दिया था। इस संबंध में जेसीएम जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम ने कहा कि नवपदस्थापित प्रभारी प्राचार्य का सभी विद्यार्थियों द्वारा अभिनंदन किया जाएगा। कॉलेज के विकास और विद्यार्थियों के हित में कॉलेज प्रसाशन एवं छात्र संगठन मिलकर काम करेंगे।

Share this News...