दुकानदारों को 29 जनवरी ,झोपड़पट्टी को 4 फरवरी तक का समय.
संवाददाता – चाकुलिया चाकुलिया के नया बाजार और पुराना बाजार क्षेत्र में रेल भूमि पर निर्मित दुकानों और झुग्गी झोपड़ियों को हटाने के लिए रेलवे ने नोटिस जारी किया हैं. इससे यहां हड़कंप मच गया है. रेलवे के सहायक डिविजनल अभियंता द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दुकानदारों को 29 जनवरी तक और रेल भूमि पर घर बनाकर रह रहे लोगों को 4 फरवरी तक का समय दिया गया है.
विदित हो की रेलवे क्रासिंग के पास नया बाजार और पुराना बाजार में दर्जनों बेरोजगार झोपड़ी निर्माण कर सब्जी, फल, मांस-मछली की दुकान लगाते हैं. इससे परिवार का भरण पोषण करते हैं. करीब 55 मजदूर परिवार रेलवे भूमि पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवास करते हैं. रेलवे द्वारा नोटिस जारी करने से दुकानदार और मजदूर वर्ग के परिवार के समक्ष परेशानी बढ़ गई है. दुकानदार अपनी रोजी रोटी को लेकर परेशान हैं तो रेल भूमी पर बसे परिवार अपना आशियाना टूटने को लेकर परेशान है.