चांडिल । सरायकेला खरसवां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा – दोमुहानी रोड पर कांदरबेड़ा चौक के समीप एक खड़ी ट्रक में आग लग गई। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण खाली ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। इससे कांदरबेड़ा-दुमुहानी सड़क पर वाहनों की आवाजाही करीब एक घंटे के लिए बंद हो गई। बताया गया कि ट्रक के केबिन में सो रहे चालक और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई। घटना गुरुवार रात करीब दस बजे की है। जानकारी के अनुसार ट्रक जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर का है। ट्रक बोकारो से जमशेदपुर आ रहा था। जमशेदपुर में नो इंट्री होने के कारण ट्रक कांदरबेड़ा चौक के पास खडा था इस घटना में चालक दुर्गा चरण सिंह व खलासी शिवनाथ उरांव मामूली रूप से झुलस गये है। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर चांडिल से दमकल घटनास्थल पहुंचा तथा डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा मामले की छानबीन की। घायल चालक ने बताया कि वे लोग बोकारो में आयरन ओर खाली करने के बाद वापस आ रहे थे।