सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओ को जोड़े सभी भाजयुमो कार्यकर्ता-किसलय तिवारी

रांची । भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा आज एक अहम बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने की।बैठक को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने सभी शामिल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि केंद्र सरकार की जो भी योजनाएं हैं उनको ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचाएं इसके लिए फेसबुक ,ट्विटर , इंस्टाग्राम,लिंकडिन, टेलीग्राम और जितने भी सोशल साइट्स हैं उसमे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं । साथ ही राज्य सरकार की विफलताओं को भी उजागर करें।
उन्होंने पूरे झारखंड में सोशल मीडिया का सेमिनार आयोजित करने की बात करते हुए बताए कि प्रत्येक जिला, मंडल से लेकर बूथ स्तर तक मे अधिक से अधिक नए युवाओ को सोशल मीडिया के माध्यम से जोडने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री रूपेश सिन्हा और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश मंत्री पूजा सिंह के द्वारा किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ,सूर्य प्रभात, प्रदेश मंत्री पवन पासवान, प्रदेश प्रवक्ता अमिताभ सेनापति ,रितेश सिंह,डॉ प्रभाकर चौबे,प्रियंका रंजन,सोशल मीडिया प्रभारी स्वपनिल सिंह,अमिताभ धीरज,अमन जायसवाल, राजीव भगत,आईटी सेल प्रभारी मनोहर चौधरी, राहुल सहदेव,सुमन सौरभ,कार्यालय मंत्रु संजय महतो समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share this News...