पश्चिम बंगाल में जे एम एम की तैयारी, 28 को झारग्राम में हेमंत सोरेन की सभा

रांची । जे एम एम ने पश्चिम बंगाल चुनाव में जबरदस्त ढंग से उपस्थिति दर्ज कराने का निर्णय लिया है। झारखंड के समीपवर्ती ज़िलों में पुरुलिया आदि के कुछ विधान सभा क्षेत्रों में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पहले भी चुनाव लड़ा है। बृहद झारखंड के तहत पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों को शामिल
कराने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने एजेंडे पर आंदोलन की रूपरेखा बनाता रहा है। 28 जनवरी को झारग्राम में JMM की बड़ी सभा होगी जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन।संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का टी एम सी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मधुर संबंध है। ऐसी स्थिति में अगर जे एम एम का टी एम सी से चुनावी तालमेल हो जाये तो आश्चर्य नहीं। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारग्राम आदि कोल्हान से सटे क्षेत्रों में अपने दिग्गज नेताओं और विधायकों को तैनात करने का मन बनाया बताया जाता है। कोल्हान पर अभी मोर्चा के कब्ज़ा है।भाषा और संस्कृति के मद्दे नज़र यह क्षेत्र मोर्चा के लिये काफी अनुकूल दिखता है।

Share this News...