टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव मैं उम्मीदवारों वह प्रस्ताव को को दी जा रही धमकी मामला

मामला सिदगोड़ा थाना पहुँचा
जमशेदपुर 26 जनवरी
मंगलवार की देर शाम टाटा स्टील के एस एम डी विभाग के कर्मचारी अशोक नायक अमित पाल संतोष साह समेत दर्जनों लोग सिदगोरा थाना पहुंचे उन्होंने अपने ही विभाग के निवर्तमान कमेटी सदस्य मनोज मिश्रा उनके भाई प्रभाकर मिश्रा के खिलाफ धमकी देने वह चुनाव के बाद उन्हें देख लेने की धमकी देने का आरोप लगाया अशोक नायक ने बताया कि वह निवर्तमान कमेटी सदस्य मनोज मिश्रा के खिलाफ अपने विभाग में चुनाव लड़ रहे हैं अमित पाल व संतोष साह को अपना प्रस्तावक बनाया है देर शाम बिष्टुपुर साउथ पार्क निवासी प्रभाकर मिश्रा उनके प्रस्तावक अमित पाल के घर पर पहुंचे वह उन्हें धन की देवी चुनाव में अपना प्रस्तावक का नाम वापस ले ले नहीं तो 31 जनवरी के बाद अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें उन्होंने आरोप लगाया कि प प्रभाकर मिश्रा अपने भाई मनोज मिश्रा को लेकर संतोष साह के घर पहुंचे वहां से ट्यूब बॉडी गेट फ्लैट मैं रहने वाले संतोष व अमित पाल के घर आ धमके और उन्हें धमकी दी कि चुनाव में अपना प्रस्तावक का नाम वापस ले ले ऐसा नहीं करने पर बुरा अंजाम होगा धमकी के बाद दोनों कर्मचारी सहम गए अपने सहयोगी कर्मचारियों को जानकारी दी मौके पर दर्जनों लोग पहुंच गए सभी लोग थाना पहुंचे उन्होंने थाना प्रभारी मनोज ठाकुर को लिखित शिकायत सौंपी जिसमें चुनाव को लेकर जान माल की खतरे की आशंका जताई वही जानकारी मिलते ही अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे अरविंद पांडे उनके समर्थक यूथ इंटक के जिला अध्यक्ष वह टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी सदस्य अंजनी पांडे भी थाना पहुंचे सभी लोगों ने थाना प्रभारी से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थाना प्रभारी ने उन्हें मामले की जांच करने वह उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया वही दूसरी ओर उम्मीदवार ने इस बात की शिकायत चुनाव प्रभारी संतोष सिंह को भी करने की बात कही शायद दो-तीन वर्षों के चुनाव के दरमियान यह पहला मौका है जब डराने धमकाने का मामला थाना पहुंचा हो आने वाले समय में देखना है कि ऐसे मामले पर प्रबंधन व टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव पदाधिकारी आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं
[26/01, 20:39] Ranjaj Jha: सेटिंग टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में उम्मीदवार व प्रस्तावक को दी जा रही धमकी

Share this News...