जमशेदपुर26 जनवरी टाटा वर्कर्स यूनियन मौसम की तरह रंग बदल रहे नेता कभी इस ग्रुप में तो कभी दूसरी टीम में खींचा रहे है फोटो बहरूपिया के वेश में हो रहे प्रतीत टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव 4 दिन बाद होने वाला है नामांकन पत्र खरीदने वह जमा करने का काम पूरा हो गया है बुधवार को नाम वापसी का समय है इस बीच यूनियन के नेता आपस में गुटबाजी तेज कर दी है अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अरविंद पांडे वह संजीव चौधरी की टीम के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू है कई बड़े नेता एक दूसरे के घर जाकर तो कहीं रास्ते में बुलाकर आपस में मिल जोड़ रहे हैं सबकी नजर यूनियन के 11 पदाधिकारियों की कुर्सी पर टिकी है सत्ता की मलाई खाने वाले नेता अब 4 दिन तक पसीना बहाने में जुट गए हैं वहीं कई नेता बहरूपिया के वेश में दिखने लगे हैं वह ऐसे रंग बदल रहे हैं जैसे मौसम में बदलाव होता है दिन में अरविंद टीम के साथ तोशाम में संजीव चौधरी टीम के साथ नजर आते हैं यूनियन के एक नेता ऐसे हैं जो फिलहाल सत्ता की कुर्सी से दूर हैं लेकिन उनमें सत्ता पाने की ललक इतनी तेज है कि वह कभी अरविंद पांडे टीम के साथ थे कभी संजीव चौधरी टीम के साथ नजर आने लगे हैं लेकिन ऐसे नेता अभी भी अपने को संतुष्ट नहीं है कुर्सी पाने के लिए वे फिर बहरूपिया बनकर इसी फिराक में है जिससे उन्हें यूनियन में मलाईदार पद मिल जाए लेकिन कर्मचारियों के हाथों में यह होगा कि उन्हें 31 जनवरी को मलाईदार कुर्सी तक पहुंच जाएं या उनके मुंह से यूं ही लार टपका ते रहे जैसे एक कहावत है अंगूर तो खट्टे हैं इन इनके साथ और भी नेता है जिन्हें भी वर्षों से मलाई खाने की आदत लग गई है वह कुर्सी पाने के लिए कभी इधर तो कभी उधर डोरे डाल रहे हैं लेकिन इन नेताओं की कहीं मान मनोबल नजर नहीं आ रही है अब ऐसे लोग यह कहने लगे हैं कि जो भी होगा स्टील इन हॉल में होगा जब 214 कमेटी सदस्य चुनकर आएंगे