लाल किला पर फहराया खालसा पंथ का झंडा

नृई दिल्ली26 जनवरी साल 15 अगस्त को जिस लाल किले पर आजादी का जश्न होता है, इस साल 26 जनवरी को वहां किसान काबिज हो गए। दिल्ली में दाखिल हुए किसानों का बड़ा जत्था मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे लाल किले पर पहुंच गया। हल्ला-गुल्ला, हंगामे और भारी गहमागहमी के बीच एक युवक दौड़ता हुआ आगे बढ़ा और उस पोल पर चढ़ कर खालसा पंथ और किसान संगठन का झंडा बांध आया, जहां प्रधानमंत्री हर साल स्वतंत्रता दिवस के दिन ध्वजारोहण करते रहे हैं।

करीब एक घंटे तक ये उपद्रव चलता रहा। इसके बाद किसान नेताओं ने अपील की, सुरक्षा बलों ने बल प्रयोग किया और तब प्रदर्शनकारियों को प्राचीर से हटाया जा सका, लेकिन उन्हें लाल किले से हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। ऐहतियातन इस इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

06/1 और 26/1: अमेरिका जैसी तस्वीरें भारत में
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की तस्वीरें दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र से मेल खा रही हैं। जिस तरह आज लाल किले पर आंदोलनकारियों ने उपद्रव किया, ठीक उसी तरह अमेरिका में 6 जनवरी को ट्रम्प समर्थकों ने हंगामा किया था। हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थक हथियारों के साथ कैपिटल हिल में घुस गए, यहां तोड़फोड़ की, सीनेटरों को बाहर किया और कब्जा कर लिया था। हालांकि, लंबे संघर्ष के बाद सुरक्षाबलों ने इन्हें बाहर निकाला और कैपिटल हिल को सुरक्षित किया। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी।

तस्वीरों में ट्रैक्टर परेड: किसानों का काफिला हुआ बेकाबू
तय रूट तोड़कर लाल किले की तरफ मुड़े किसान
किसानों का जो रूट पुलिस ने तय किया था, उसमें लाल किला कहीं नहीं आता। सिंघु बॉर्डर से जो किसान दिल्ली में दाखिल हुए, वही रूट तोड़कर लाल किले की ओर बढ़ गए। संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से उन्हें आउटर प्वाइंट की तरफ जाना था, लेकिन उधर ना जाकर वो लाल किले की तरफ मुड़ गए। मुबारका चौक पर कुछ किसानों को पुलिस ने रोका भी, लेकिन हाथापाई के बाद पुलिस हट गई और वहां हजारों किसान जमा हो गए। इसके बाद ये सभी लाल किले में दाखिल हुए। लाल किले के बाहर किसानों ने अपने ट्रैक्टर खड़े कर दिए।

Share this News...