लाल किले पर निशान साहब और यूनियनों के झंडे, ट्रेक्टर रैली रास्ता भटकी, किसान आंदोलन हुआ बेकाबू

नई दिल्ली। किसान संगठनों की ट्रेक्टर रैली आज रास्ता भटक गयी और 62 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर ऐसी गहरी खाई में ले गयी जहां खतरा ही खतरा दिखाई दे रहा। ट्रेक्टर रैली के बहाने उसमे शामिल लोग उपद्रव, उत्पात और हिंसा पर उतारू हो गए और इतने से उनका मन शांत नही हुआ तब लाल किला परिसर में घुस कर जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है निशान साहब और एक किसान संगठन का झंडा फहरा दिया। आई टी ओ चौक पर उत्पात बढ़ा जिसमें एक ट्रेक्टर चालक की मौत हो गयी। पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। रैली में लोग ट्रेक्टर करतब दिखाने लगे जिसमे दुर्घटना हुई। लाल किले की प्राचीर पर सी पी आई का झंडा भी लहराया गया। लाल किले की गरिमा तार तार होती बतायी जाती है। पुलिस और किसान संगठनों के बीच 26 जनवरी के लिए ट्रेक्टर मार्च का जो रूट तय किया गया था और जो शर्तें तय हुई थीं उनका आंदोलन कारियों ने खुलकर उल्लंघन किया। किसान दिल्ली शहर में घुस गए हैं जबकि ट्रेक्टर रैली रिंग रोड पर होने वाली थी।

Share this News...