टीडब्ल्यूयू: आखिर टुन्नू टीम से कहां गायब हो गए शैलेश सिंह

्रन ही साथ नामांकन पत्र व न ही निर्विरोध सदस्यों को बधाई देने पहुंचे
संजीव चौधरी टीम में डिप्टी प्रेसीडेंट पद के उम्मीवार हैं शैलेश
जमशेदपुर, 25 जनवरी (रिपोर्टर): टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर अभी भी राजनीति सरगर्मी जारी है. यूनियन में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संजीव चौधरी टीम में भी अभी गतिरोध जारी है. रविवार को संजीव चौधरी टीम से डिप्टी प्रेसीडेंट पद के उम्मीदवार शैलेश सिंह गायब दिखे. इस बात को लेकर यूनियन के निवर्तमान पदाधिकारियों, कमेटी सदस्यों के बीच चर्चाओं का माहौल गरम है.
टाटा वर्कर्स यूनिय के चुनाव को लेकर पिछले करीब एक महीने से राजनीति उठा पटक जारी है. पहले अरविन्द पांडेय बाबा पलटू राम के रूप में नाटक किया तो बाद में टाटा स्टील के एलडी 2 के कमेटी सदस्य शैलेश सिंह ने पलटू राम के रूप बन गए. उन्होंने चुनाव पदाधिकारी के चुनाव से पहले अरविन्द पांडेय टीम में शामिल होकर एक साथ चुनाव लडऩे की घोषणा की थी. उन्होंने मीडिया से कहा था तो वह जो कमिटमेंट करते हैं उसे पूरा करते हैं लेकिन जब चुनाव पदाधिकारी पद के उनके समर्थक उम्मीदवार हार गए तो उन्होंने अरविन्द पांडेय व नितेश राज पर अपना दोष लगाते हुए यह कह दिया कि उन्होंने क्रॉस वोटिंग कर उनके उम्मीदवार को हराया. इस तरह के आरोप को लगा कर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संजीव चौधरी टीम में शामिल हो गए. यूनियन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संजीव चौधरी व महामंत्री सतीश सिंह ने मीडिया के सामने शैलेश सिंह को अपनी टीम में शैलेश सिंह को डिप्टी प्रेसीडेंट पद के उम्मीदवार बनाने की घोषणा की. उन्होंने एक बार फिर यह घोषणा की कि वह जो कमिटमेंट करते हैं वह पूरा करते हैं. इस बीच अरविन्द पांडेय का साथ यूनियन के वाइस प्रेसीडेंट एस आलम, शत्रुघ्र राय, असिस्टेंट सेक्रेट्री धर्मेन्�

Share this News...