शहर में ट्रॉफिक पुलिस की सख्ती

जनवरी में 23 तक साढ़े 36 लाख जुर्माना वसूल
जमशेदपुर : शहर में यातायात पुलिस द्वारा सड़कों पर अनियंत्रित वाहन पड़ाव को नियंत्रित करने के लिये वाहनों की जब्ती, उनसे जुर्माना वसूलने के साथ-साथ नियमानुसार वाहन परिचालन के प्रति जागरुकता लाने और कानून का पालन करने के लिये लगातार सघन कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में औसतन प्रतिदिन डेढ़ लाख रुपये जुर्माना वसूल हो रहा है. यातायात पुलिस उपाधीक्षक बबन सिंह ने कहा कि एक फरवरी से जमशेदपुर शहर में दोपहिया वाहनों में चलनेवाले दोनों सवारों को हेलमेट पहनना अनिवार्य किया जा रहा है. एमवी एक्ट में इसका प्रावधान है और कई शहरों में इसे लागू भी किया गया है. हेलमेट सवार की सुरक्षा के लिये आवश्यक है किसी भी अप्रिय परिस्थिति में वाहन पर बैठे दोनों सवारों के लिये समान खतरा रहता है. नागरिकों को इसका पालन करना चाहिये. उन्होंने कहा कि आज मानगो बस स्टैंड से निकलकर पुल पर सवारियों को उठा रही टाटा मुरी एक लंबी दूरीवाली बस को रोककर उससे दस हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. बस स्टैंड के निकलकर सवारी उठाने के चक्कर में बसवाले गोलचक्कर से लेकर पुल तक जहां तहां बसें खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध कर देते हैं जिससे न सिर्फ यातायात बाधित होता है, बल्कि दुर्घटना भी होती है. उन्होंने बताया कि भुइयांडीह श्मशान घाट से लेकर बस पड़ाव तक रास्ते में दोनों ओर सड़क पर वाहनों के खड़े किये जाने पर उनकी भी जब्ती कर जुर्माना वसूल किया जाएगा. आज एक बिना परमिटवाली बस को भी जब्त किया गया. उसे साकची थाने में रखा गया है. बस मालिक ने अभीतक जुर्माना अदा नहीं किया. जुर्माने में बिलंब करने पर डेम्बरेज वसूली का भी प्रावधान है.
वाहनों में नंबर प्लेट सफेद पर काले से लिखा हुआ नियमानुसार लगाना भी अनिवार्य किया गया है. ऐसे नंबर प्लेट नहीं होने पर जुर्माना वसूला जाएगा. सीट बेल्ट वाहन में बैठे अगला दोनों सवारियों के अलावा पीछे बैठे यात्रियों को भी लगाना होता है. सड़क पर वाहनों की बढ़ती संख्या के दबाव में नियमानुसार परिचालन हो तो दुर्घटनाओं पर बहुत काबू किया जा सकता है. जनवरी महीने में कल 23 तारीख तक ऐसे अनियमित वाहन परिचालन से 36,56,100 (साढ़े छत्तीस लाख) रुपयों की वसूली हुई है. नागरिकों को इस कोरोना संकट में नियमानुसार वाहन चलाकर पैसों की बचत भी करनी चाहिये.

Share this News...