टी डब्लू यू- सतीश सिंह समेत दर्जन भर निर्विरोध चुने गये

जमशेदपुर 24 जनवरी संवाददाता टाटा वर्कर्स यूनियन के निवर्तमान महामंत्री सतीश सिंह समेत दर्जन भर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिये गये हैँ। सतीश सिंह न्यू बार मिल से उम्मीदवार थे, लेकिन उनके खिलाफ कोई भी मैदान में नहीं आया। उधर अरविंद पाण्डेय गुट के भी दर्जन भर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर रविवार को नामांकन पत्र वितरित किया गया जिसमें सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक करीब 587 सदस्यों ने नामांकन पत्र लिए. दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक नामांकन पत्र लेने वाले सदस्यों की संख्या काफी कमी देखी गई सुबह में संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू जो अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं उनकी टीम से संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू सतीश सिंह हरिशंकर सिंह शैलेश सिंह सरोज सिंह समेत अनेक उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए। दूसरी ओर अध्यक्ष पद के दूसरे उम्मीदवार अरविंद पांडेय टीम से अरविंद पांडे ,नितेश राज आरसी झा समेत कई उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए। सुबह में बिक्री हुए करीब 587 नामांकन पत्रों में करीब 20 से 22 उम्मीदवारों के निर्वाचन क्षेत्रों से किसी दूसरे उम्मीदवार ने नामांकन पत्र नहीं लिए हैं जिससे इन लोगों का निर्विरोध कमेटी सदस्य पद के लिए चुना जाना तय है ।31 जनवरी को टाटा स्टील कंपनी परिसर के स्टीलेनियम हॉल में मतदान होगा उसी दिन शाम 5:00 बजे के बाद मतगणना होगी ।मतगणना के बाद 214 नवनिर्वाचित कमेटी सदस्यों की घोषणा की जाएगी। 214 कमेटी सदस्यों में अध्यक्ष ,डिप्टी प्रेसिडेंट ,महामंत्री समेत 11 पदों के लिए उम्मीदवार नामांकन पत्र भरेंगे जिनके लिए 214 कमेटी सदस्य मतदान करेंगे। 31 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए तैयारी जोरों से चल रही है ।214 कमेटी सदस्यों के लिए 214 निर्वाचन क्षेत्र बनाए गए हैं ।अलग-अलग विभाग में सेक्शन के अनुसार कर्मचारी अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों के लिए मतदान करेंगे ।चुनाव में टाटा स्टील के करीब 14500 कर्मचारी मतदान करेंगे। रविवार की शाम करीब 7:00 बजे के बाद 214 कमेटी सदस्यों के लिए कितने सदस्य नामांकन पत्र लिए कितने उम्मीदवार अपने-अपने विभाग में निर्विरोध चुने गए इसकी घोषणा की जाएगी। चुनाव पदाधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि सुबह में नामांकन पत्र लेने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक थी। दोपहर के बाद संख्या में कमी आई ।शाम 5:30 बजे तक नामांकन पत्र बिक्री होगी। उसके बाद नामांकन पत्र लेने वाले उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी ।सोमवार को नामांकन पत्र जमा लिए जाएंगे। उम्मीदवारों ने एक एक हजार रुपए में नामांकन पत्र खरीदा। संजीव चौधरी व अरविंद टीम ने नामांकन पत्र लेने वाले अपने समर्थकों वह निर्विरोध हुए कमेटी सदस्यों के लिए गिनती का काम शुरू कर दिया है। शाम 6:00 बजे तक यह स्पष्ट हो जाएंगा कि किस टीम के कितने उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए ।

Share this News...