नेत्र ज्योति शिविर में 35 का हुआ चयन, ऑपेरशन रविवार को*

*
जमशेदपुर 24 जनवरी
राजस्थान सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय का नेत्र ज्योति शिविर आज जुग्सलाई गर्ल्स स्कूल रोड स्थित चिकित्सालय परिसर में शुरू हुआ। पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टरों की देख रेख में 85 पंजीकृत मोतियाबिंद मरीजों की जांच हुई। जिसमें से 35 का चयन हुआ। चयनित मरीजों का ऑपेरशन रविवार को सुबह दस बजे से होगा। शिविर को मनीफिट निवासी ओमप्रकाश मोदी ने अपने पिता स्वर्गीय द्वारका प्रसाद मोदी एवम माता स्वर्गीय बनारसी देवी मोदी की स्मृति में प्रायोजित किया है।

*आंखों की रौशनी नहीं तो दुनिया का मोल नहीं : ओमप्रकाश
शिविर प्रायोजक ओमप्रकाश मोदी ने शिविर का उदघाटन किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दुनिया मे ईश्वर की अनुकृति को देखने का एकमात्र माध्यम आंखें है। देखकर अनुभव करने से ही दुनिया का अर्थ समझ मे आता है अन्यथा दुनिया का कोई मोल नहीं है।

**आगामी दो शिविरो के प्रायोजक होंगे अरुण बांकरेवाल एवम कमल किशोर अग्रवाल*
सेवा सदन के आगामी नेत्र चिकित्सा शिविर के प्रायोजक होंगे अरुण बांकरेवाल एवम कमल किशोर अगरवाल इसकी घोषणा सेवा सदन अस्पताल के संरक्षक कमल किशोर अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष बालमुकुंद गोयल ने की। इस दौरान अध्यक्ष दीपक भालोटिया, उपाध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, महासचिव राजेश रिंगसिया, रामेश्वर भालोटीया बनवारी लाल जी खंडेलवाल, सदस्य कमल भरतिया, विशेष आमंत्रित सदस्य दीपक रामूका , अनिता अग्रवाल, कांता मोदी, बीना बोरा एवं समाज के कई सम्मानित बंधु उपस्थित थे। संचालन उपाध्यक्ष सह संयोजक मंटू अग्रवाल ने किया। सभी ने अपने अपने विचार दिए!

Share this News...