टाटा मोटर्स की महिला कर्मी अब नए लूक ब्लू कॉलर ड्रेस में आयेंगी नजर

पहले चरण में 22 से 24 फिर 28 से 30 जनवरी तक होगी ड्रेस मापी
जमशेदपुर, 22 जनवरी (रिपोर्टर) : टाटा मोटर्स की महिला कर्मी नए साल जनवरी माह से नए ड्रेस व नए लूक में नजर आएगी। महिला कर्मियों को नीला कॉलर ड्रेस बनाया जा रहा है। इसको लेकर 22 जनवरी, शुक्रवार से डिवीजनवार मापी शुरू हो गई है। ड्यूटी के दौरान कभी भी महिला कर्मचारी संबंधित विभाग में पहुंचकर कपड़े की मापी करा सकते हैं जिससे उनका ड्रेस बनकर समय पर तैयार हो जाएगा। दो दिन के अंतराल में करीब 140 महिला कर्मियों की ड्रेस मापी का समय दिया गया है। वहीं दूसरे अंतराल में 300 से ज्यादा महिलाओं को अपने ड्रेस के लिए कपड़े की मापी करानी है। इसमें कंपनी के अस्थायी व स्थायी दोनों महिला कर्मी शामिल हैं। 22 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक पांच डिवीजन में कार्यरत महिला कर्मियों के बीच ड्रेस वितरित करने की समय-सीमा निर्धारित की गई है। इसमें कैब एंड कौल फैक्ट्री, सेंट्रल हाउस कीपिंग, सीटीआर एंड एमबी मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स, इंजन डिवीजन, ईआरसी जमशेदपुर में कार्यरत महिला कर्मियों को मापी कराना है। इस विभाग की महिला कर्मचारी सर्विस ट्रेनिंग सेंटर रूम-तीन में जाकर अपने-अपने कपड़े की मापी करा सकती है।
दूसरे चरण में की मापी 28 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान महिला कर्मी ट्रेनिंग डिवीजन में जाकर मापी दे सकती है। इस दौरान फिनांस, फाउंड्री, फ्रेम फैक्ट्री, लीगल सर्विसेज, पर्सनल, पीपी एंड सर्व पर्चेज, पीपीसी एंड ऑटो ट्रांसपोर्ट, ट्रेनिंग, व्हीकल फैक्ट्री, क्यूए , सिक्युरिटी आदि विभाग शामिल है।

Share this News...