जिले में 1 फरवरी से होगा लागू
पेट्रोल पंपों में पुन: चला ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोलÓ जागरूकता अभियान
जमशेदपुर, 22 जनवरी (रिपोर्टर) : जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन के निर्देशानुसार 32वां सड़क सुरक्षा माह की थीम ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षाÓ के अंतर्गत आज शहर के विभिन्न पेट्रोल पंप में ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोलÓ जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगामी 1 फरवरी से पिलियन राइडर (बाइक में पीछे बैठनेवाले) के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है.
बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने के नियम को सख्ती से पालन कराने के लिए पेट्रोल पम्प कर्मियों को निर्देश दिया गया. साथ ही नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन हेतु शपथ दिलाई गयी. शहर में बढ़ती सढ़क दुर्घटनाओं को नियंत्रण करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत पेट्रोल पम्प में पेट्रोल भराने आए लगभग 30-40 वाहन चालकों को वाहन का उपयोग करते समय हेलमेट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग न करने, नशापान कर वाहन न चलाने, जरूरी कागजात साथ रखने, ओवर राईडिंग एवं गति सीमा के अंदर वाहन चलाने के बारे में जागरूक कर सड़क सुरक्षा मानकों के अनुरूप वाहन चलाने आदि पर जागरूक किया गया. सड़क सुरक्षा के संबंधित पम्पलेट भी बांटे गये. जागरूकता कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य आफताब आलम, अजय कुमार शामिल रहे.