सुधीर गोराई
जमशेदपुर : लौह नगरी जमशेदपुर अपने जन्म काल से ही विभिन्न कला के हुनरमंद कलाकारों को जन्म देने की असीमित शक्ति रखती है। इस कड़ी में एक और नाम फिल्म अभिनेत्री शिखा चौबे का जुड़ गया है। ”तरक्की की राहों में मुश्किलें तो आती है, परेशानियां और तकलीफें हमें डराती है, बुजदिल ही डरते हैं इनसे हिम्मत वालों को तो मंजिल नजर आती हैं” दिल में ऐसे जज्बा लेकर जमशेदपुर के बागुनहातु निवासी शिखा चौबे फिल्मों में अभिनय के लिए 2017 में फिल्म नगरी मुंबई में कदम रखा। शिखा का बड़े भाई बॉलीवुड में पहले से म्यूजिक डायरेक्टर व राइटर का करते हैं। कलाप्रेमी परिवार से होने के बाद भी शिखा को फिल्मों में काम पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। परंतु वर्तमान समय में शिखा बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री में शुमार होने लगी है। शिखा ने अब तक ”किसमे कितना है दम, हीरो वर्दीवाला, साथी रे, अब होई पुलिसगिरी, दुल्हनिया लंदन वाली” आदि हिंदी व भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया है। इसके साथ ही हिंदी सीरियल ”क्राइम पेट्रोल, सीआईडी, रूप सीरियल, शक्ति, वधु बहु व जय हनुमान” में अभिनय की। वर्तमान में वे जमशेदपुर में फिल्मांकन की जा रही भोजपुरी सिनेमा ”फाइटर एक रक्षक” पुलिस अधीक्षक के रोल में नजर आ रही है। शिखा की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ”भाबी गंगा पार के” है। शिखा ने नवोदित कलाकारों को संदेश देते हुए कहा कि मंजिल उसे मिलती है जो लक्ष्य तक पहुंचने के लिए राह नहीं भटकते है।