जमशेदपुर, 21 जनवरी (रिपोर्टर): सोना देवी ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को निर्माणाधीन विश्वविद्यालय परिसर में 400 ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि कोल्हन के डीआईजी राजीव रंजन ङ्क्षसह थे. उन्होंने कहा कि आज के दिन गुणवत्ता युक्त शिक्षा की नितांत आवश्यकता है इसी गुणवत्ता युक्त शिक्षा को ग्रहण करने झारखंड से प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में विद्यार्थी बेंगलुरु की ओर कूच कर जाते हैं लेकिन उन्हें विश्वास है कि सोना देवी विश्वविद्यालय इस कमी को पूरा करेगी मौके पर कार्यक्रम के उद्घाटन करते भाजपा के विधायक रामदास सोरेन सोना देवी ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की कहा कि इस क्षेत्र में एक जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापना होनी चाहिए. ओमप्रकाश ङ्क्षसह ने सोना देवी ट्रस्ट के किए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों की सराहना की. सोना देवी विश्व विद्यालय के चेयरमैन प्रभाकर ङ्क्षसह ने कहा शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालय परिसर में स्नातक स्तर की शिक्षा शुरू करेंगे, इसके लिए उन्होंने विधायक रामदास सोरेन सहयोग की अपील की. इस मौके पर घाटशिला के एसडीपीओ राज कुमार मेहता, समाजसेवी कलीराम शर्मा, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू पूर्णिमा कर्मकार, जमशेदपुर के जिला परिषद सदस्य के साथ-साथ पश्चिमी मऊभंडार के मुखिया कनाई मुर्मू के साथ-साथ मौभण्डार के ग्राम प्रधान पिथो हांसदा कीताडीह के ग्राम प्रधान प्रधान हांसदा जगदीश भगत काजल डॉन, घाटशिला प्रखंड के उपप्रमुख श्रवण अग्रवाल, जिला परिषद के ङ्क्षपटू दत्ता समेत कई लोग मौजूद थे.