मुंबई ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचने वाले भारतीय खिलाड़ी घर लौट आए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एयरपोर्ट से सीधे पिता की कब्र पर पहुंचे। वहीं, विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभालकर ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे का फैंस ने ग्रैंड वेलकम किया।
हैदराबाद के रहने वाले सिराज UAE में IPL खेलने के बाद टीम इंडिया के साथ पिछले साल 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए थे। 20 नवंबर को उनके पिता का निधन हो गया। बोर्ड ने घर लौटने की छूट दे दी, लेकिन पिता का सपना पूरा करने के लिए घर नहीं लौटे। वे आखिरी बार पिता से नहीं मिल सके।
सीरीज के सबसे सफल भारतीय बॉलर रहे सिराज
सिडनी और ब्रिस्बेन टेस्ट में दर्शकों ने नस्लीय टिप्पणियां कीं। मंकी, डॉग और ग्रब (कीड़ा) तक कहा, पर सिराज डटे रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट (मेलबर्न) से डेब्यू किया। सीरीज के 4 में से 3 टेस्ट खेले और 13 विकेट लेकर दौरे में भारत के सबसे सफल बॉलर बन बैठे।