संजय रोड, साकची की बेशकीमती पैतृक संपत्ति में विवाद

साकची थाना की भूमिका पर पीडि़त पक्ष का सवाल
जमशेदपुर, 20 जनवरी (रिपोर्टर) : साकची संजय रोड स्थित टाटा स्टील एरिया में 136 नंबर मकान और अचल संपत्ति पर कब्जा के लिए लंबे अरसे से चल रहा विवाद अब गुंडागर्दी की शक्ल ले रहा है.
यह संपत्ति स्वर्गीय मिश्रीलाल शर्मा की है, जिनका सन् 1972 में निधन हो गया. उनके तीन पुत्र स्व. हरिलाल शर्मा, स्व. दीनानाथ शर्मा एवं स्व. बैजनाथ शर्मा थे. उनकी एक पुत्री गोदावरी देवी भी थीं. फिर स्व. मिश्रीलाल शर्मा के इन तीन पुत्रों के क्रमश: तीन, चार और चार पुत्र हुए.
फिलहाल स्व. मिश्री लाल के द्वितीय पुत्र स्व. दीनानाथ शर्मा के चारों पुत्रों दिलीप कुमार शर्मा, रतन कुमार शर्मा, सूरज शर्मा एवं मनोज शर्मा का कहना है कि उनके चाचा एवं स्व. मिश्रीलाल के पुत्र स्व. बैजनाथ शर्मा के पुत्र पुनीत शर्मा एवं अरूण शर्मा दादाजी की उक्त पूरी संपत्ति पर कब्जा कर उसे हथियाने के लिए तरह-तरह के कुचक्र रच रहे हैं. इन चारों बंधुओं का कहना है कि वे लोग 60 गुणा 60 कुल 3600 वर्गफीट पर बने दुमंजिले भवन के निचले तल्ले पर शांतिपूर्वक वासोवास करते आ रहे हैं लेकिन पुनीत शर्मा उन्हें तंग करते रहते हैं. गत 17 जनवरी को हद हो गई जब पुनीत शर्मा ने बाहरी व्यक्तियों को लगाकर पुरुषों की गैर मौजूदगी में उनके कमरों के सामानों को बाहर कर लूटपाट और डाकाजनी जैसा कृत्य किया. साकची थाना को सूचना दी गयी. पुलिस आई जिसने कुछ सामान वापस कराया लेकिन अधिकांश सामानों को तब तक पुनीत शर्मा ने टपा दिया. इस संबंध में शर्मा बंधुओं ने साकची थाना में विस्तृत प्राथमिकी दर्ज कराकर सामान हटाने में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार करने की मांग की. उनका कहना है कि सामान हटाने वाले चार व्यक्तियों को पुलिस थाना भी लाई, लेकिन थाने से छोड़ दिया.
पता चलता है कि यह पुराना पैतृक संपत्ति विवाद है जिसमें अदालत में स्व. बैजनाथ शर्मा (पुनीत शर्मा के पिता) ने मुकदमा सं. 1271/2008 दायर किया हुआ है. लेकिन अदालत के फैसले का इंतजार किए बिना स्व. बैजनाथ शर्मा के पुत्र पुनीत शर्मा पूरी संपत्ति हथियाने के लिए कानून हाथ में ले रहे हैं और स्वयं अपने चचेरे भाइयों को संपत्ति से बेदखल करने के लिए गुंडों का सहारा ले रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि कोल्हान डीआईजी का सभी थानेदारों को स्पष्ट निर्देश है कि वे जमीन-मकान विवाद में अपनी कानूनी भूमिका के सिवाय किसी प्रकार का पक्षपातपूर्ण और भेदभाव वाला स्वार्थ प्रेरित काम नहीं करें, बावजूद इसके साकची थाना की भूमिका पर पीडि़त पक्ष सवाल उठा रहा है कि वह पुनीत शर्मा के प्रति झुकाव दिखा रही है.
साकची थाना में पकडक़र लाये गये घर के सामानों को हटाने वाले चार व्यक्ति जिन्हें कथित रूप से पुलिस ने थाने से छोड़ दिया.

Share this News...