जलपाईगुड़ी 20 january पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात यहां सड़क हादसा हुआ जिसमें 13 लोगों की जान चली गई.
बताया जा रहा है कि जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में बीती रात एक डंपर यहां के मयनातली के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जा रही थी. लो विजिबिलिटी की वजह से इस डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी और बाद में खुद भी पलट गई. डंपर की चपेट में आने 13 लोगों की मौत हो गई.
टीवी रिपोर्ट की मानें तो हादसे का शिकार हुए लोग किसी विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर की ओर लौट रहे थे. घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट चुकी है.
मृतकों की संख्या बढ़ सकती है : घटना की सूचना के बाद तत्काल पुलिस और राहत टीम घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मानें तो हादसे का शिकार हुए वाहनों में कितने लोग हताहत हुए हैं, अभी इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आ सकी है. आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.