टीडब्ल्यूयू :अरे यह क्या अब छह बन जाएंगे बाबा पलटू राम

शाम तक ऐसे लोगों की हो जाएगी औपचारिक घोषणा

टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर एक और जहां राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है वहीं दूसरी ओर बनता बिगड़ता समीकरण भी तैयार हो गया है अरविंद पांडे गुड से अलग होने के बाद आलम की टीम सतीश टीम में जाने के लिए पूरी तैयारी में जुट गई है 6 पदाधिकारियों के साथ शैलेश सिंह आज किसी भी समय यह घोषणा कर सकते हैं कि हम मजबूती के साथ सतीश सिंह व संजीव सिंह के साथ चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं वहीं दूसरी ओर अरविंद टीम में भी सतीश टीम के कुछ लोग अरविंद पांडे टीम में आ सकते हैं हालांकि यह चेहरा कैसा होगा कौन आएगा कौन जाएगा यह तो शाम 7:00 बजे के बाद तक क्लियर हो जाएगा अभी फिलहाल दोनों टीम इधर उधर शहर में मिलजुल रहे हैं लेकिन कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है कुछ दिन पहले हम लोगों के समाचार पत्र में खबर छपी थी की कहीं ना कहीं पलट ना जाए पलटू राम बाबा की बाजी करीब यही नतीजा अब सामने आने वाली है कहीं ना कहीं ना कही कहीं ना कहीं अलम एंड टीम भी पलटू राम बाबा बनने के लिए तैयार हो गए हैं शायद यह दांवपेच अरविंद पांडे से ही सीखा हो जब अरविंद पांडे नितेश राज बाबा धाम गए थे तो सतीश के साथ हाथ मिलाकर फोटो खींचा कर सिर्फ अपनी टीम पर अध्यक्ष पद की कुर्सी पाने के लिए दबाव बनाए थे लेकिन अब एस आलम भगवान सिंह शत्रुघ्न राय धर्मेंद्र उपाध्याय कमलेश सिंह प्रभात लाल उसे पूरी तरह से चरितार्थ करने में जुट गए हैं उन लोगों ने एक रिहर्सल तैयार किया है बल्कि सच में पलटू राम बाबा बन दिखाया है शायद अरविंद पांडे के बाबागिरी को अपने नाम करने का वीरा भी उठा लिया है अब देखना है कि सतीश व उनकी टीम इन लोगों को सर आंखों पर बिठा रखती है

Share this News...