लैपटॉप बाबू आज दे रहे नैतिकता की दुहाई: जोगिन्दर सिंह जोगी

यूनियन के पिछले चुनाव में चमरिया गेस्ट हाउस में निर्वाचन क्षेत्र बनाने वाले आज लगा रहे आरोप
जमशेदपुर, 20 जनवरी (रिपोर्टर): टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी सदस्य जोगिन्दर सिंह जोगी ने कहा कि जो लोग पिछले चुनाव में चमरिया गेस्ट हाउस में बैठ कर निर्वाचन क्षेत्र बना रहे थे वे लोग आज किस तरह से चुनाव पदाधिकारी पर अंगुली उठा रहे हैं. लैपटॉप बाबू आज खुद नैतिकता की दुहाई किस आधार पर दे रहे हैं. आज वे पिछले चुनाव के इतिहास को भूल चुके हैं.
टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी सदस्य जोगिन्दर सिंह जोगी ने कहा कि जिन लोगों ने रात तीन बजे तक चमरिया गेस्टहाउस में बैठ कर कई कमेटी मेंबरों का निर्वाचन क्षेत्र बिगाड़ा. अब ये लैपटॉप बाबू नैतिकता की बात कह रहे हैं. चमरिया गेस्ट हाउस में बैठक कर वे लोग तय करते थे कि किसकी सीट बिगाडऩी है, वहां इन बातों पर मंथन होता था क्योंकि  उस समय वे भी उन लोगों के साथ थे. उन्होंने कहा कि आरओ चुनाव में सतीश-टुन्नू की टीम ने सत्ता पक्ष को ट्रेलर दिखा दिया है. मुख्य चुनाव में पूरी पिक्चर दिखाएंगे. इस मौके पर सरोज सिंह सुनील कुमार, प्रदीप पंडित, लक्ष्मण ङ्क्षसह, टी लाल समेत अन्य कमेटी सदस्य मौजूद थे.
—————-
महामंत्री के खिलाफ कैंसर रेस्ट हाउस में होता था अभियान: सरोज
टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन के कमेटी सदस्य सरोज सिंह ने निर्वाचन क्षेत्र के निर्धारण को लेकर चुनाव पदाधिकारी पर उठाने वाले लोगों को अपना वीडियो जारी कर उनसे सवाल किया है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव के समय यही पदाधिकारी चमरिया में बैठ कर निर्वाचन क्षेत्र का निर्धारण किया, बहुमत से जीते महामंत्री के खिलाफ कैंसर रेस्ट हाउस में बैठकर हस्ताक्षर अभियान चलाया. अब नैतिकता की बात कर मामले को उचित फोरम में उठाने की बात कह रहे हैं.

Share this News...