ब्रिस्बेन 19 januaryटीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन मैच में 3 विकेट से हराकर 4 टेस्ट की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। बारिश से बाधित इस निर्णायक मैच में कई पल ऐसे आए जब मैच दोनों टीम की ओर जाते दिखा। मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया, लेकिन भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने उनका डटकर सामना किया।
मैच में पुजारा ने 211 बॉल पर 56 रन की अहम पारी खेली। उनके बाद पंत ने मोर्चा संभाला और 89 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को मैच जिताया। मैच जीतने के लिए पंत ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर आखिर में वनडे की रफ्तार से रन बनाए। टीम ने आखिरी 10 ओवर में 6.4 के रनरेट से रन बनाते हुए ब्रिस्बेन टेस्ट अपने नाम किया।
पुजारा चौथी पारी के 49वें ओवर की दूसरी बॉल पर चोटिल होने से बच गए। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की बॉल उनकी दांए हाथ की ऊंगलियों पर लगी। इस दौरान उन्हें काफी दर्द हुआ और उन्होंने बैट भी छोड़ दिया था। हालांकि, फिजियो ने ग्राउंड पर आकर ट्रिटमेंट दिया और पुजारा फिर से खेलने लगे।
दो बार बॉल लगने से पुजारा का हेलमेट भी डैमेज हुआ। पहली बार 32वें ओवर की 5वीं बॉल उनके हेलमेट पर लगी थी। यह ओवर पैट कमिंस का था। इसके बाद 51वें ओवर की 5वीं बॉल उनके हेलमेट पर लगी। यह ओवर जोश हेजलवुड ने किया था।
मयंक से ऊपर 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पंत आखिर तक टिके रहे। उन्होंने 89 रन की नाबाद पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मयंक से ऊपर 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पंत आखिर तक टिके रहे। उन्होंने 89 रन की नाबाद पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भमन चौथी पारी में फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर बन गए। उन्होंने पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिलहाल, शुभमन की उम्र 21 साल और 133 दिन है। वहीं, गावस्कर ने 21 साल और 243 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।