रांची 18 january
राज्य में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा दिन है .कुल 49 केंद्रों पर टीकाकरण जारी है। रिम्स को भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। इस तरह अब रांची में तीन वैक्सीनेशन सेंटर हो गए हैं। जबकि अन्य जिलों में दो-दो केंद्र हैं। हर केंद्र पर 100-100 हेल्थ वर्कर को टीका देने का लक्ष्य है। हालांकि, वैक्सीनेशन के पहले दिन शनिवार को करीब 3200 हेल्थ वर्कर को ही टीका दिया जा सका था।
इधर, राज्य में शनिवार को वैक्सीन लेने वाले किसी भी हेल्थ वर्कर में साइट इफेक्ट का मामला सामने नहीं आया है। राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर अजीत ने बताया एक-दो मामूली शिकायतों को छोड़ वैक्सीन लेने वाले किसी भी फ्रंट लाइन वर्कर में मेजर परेशानी सामने नहीं आई है। टीका लेने वाले सभी हेल्थ वर्कर स्वस्थ हैं। उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है।
वैक्सीनेशन के पहले दिन लगे टीके
रांची में 80, चतरा में 146, गढ़वा में 160, सिमडेगा में 110, गुमला में 150, लातेहार में 155, पलामू में 166, रामगढ़ में 140, लोहरदगा में 114, खूंटी में 70, कोडरमा में 139, हजारीबाग में 148, बोकारो 170, गोड्डा में 140, दुमका में 107, प. सिंहभूम में 120, सरायकेला में 120, जामताड़ा में 100, साहिबगंज में 110, पू. सिंहभूम में 160, गोड्डा में 140, गिरिडीह में 160, देवघर में 113 और धनबाद में 126 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगा।
टीका लेने के 45 दिन बाद बननी शुरू होती है इम्युनिटी
जमशेदपुर जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉक्टर साहिल पाल का कहना है कि जिन लोगों को टीके दिए जा रहे हैं, अभी उन्हें 45 दिन तक सावधानी बरतने की जरूरत है। पहले की तरह मास्क, सैनिटाइजर, हैंड वॉश और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, क्योंकि इम्युनिटी 45 बाद ही बननी शुरू होती है।