टीडब्ल्यूयू आर रवि के तीन वर्षों के कार्यकाल में 1331 कर्मचारी हुए कम

कर्मचारियों को छ: वर्षों के कार्यकाल में काफी नुकसान
जमशेदपुर, 17 जनवरी (रिपोर्टर): टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के छ: वर्षों के कार्यकाल को छोड़ कर मात्र तीन वर्षों के ही कार्यकाल को देखा जाए तो कर्मचारियों को काफी नुकसान हुआ है. टाटा स्टील में तीन वर्षों में 1331 कर्मचारी कम हुए हैं.
टाटा वर्कर्स यूनियन का पिछला चुनाव 21 फरवरी, 2018 को हुआ था. टाटा स्टील में उस समय 13556 कर्मचारी थे. वहीं शनिवार को टाटा स्टील प्रबंधन ने टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव के लिए ई-मेल के माध्यम से विभागवार 12,225 कर्मचारियों की सूची भेजी है. पिछले चुनाव की तुलना करें तो इस बार 1331 कर्मचारी कम हो गए हैं. टाटा स्टील के सभी विभागों के अलग-अलग सेक्शन में कितने कर्मचारी कार्यरत है, इसकी पहली सूची कंपनी प्रबंधन ने यूनियन के चुनाव कराने के लिए निर्वाचित किए गए चुनाव पदाधिकारी संतोष  ङ्क्षसह को भेजी है. प्रबंधन की ओर से भेजी गई सूची के अनुसार आगामी चुनाव में 12,225 कर्मचारी कंपनी में कार्यरत है, जबकि पिछले चुनाव के समय कंपनी में 13,556 कर्मचारी कार्यरत थे. ऐसे में पिछली बार से इस बार तक में 1331 कर्मचारी कम हो गए हैं, हालांकि ये सूची केवल कर्मचारियों की है. इन कर्मचारियों की सूची में अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों की सूची निकाली जाएगी. ऐसे में मतदान करने वाले यूनियन सदस्यों की संख्या में और कमी आने की संभावना है. शनिवार को चुनाव संचालन समिति के सदस्यों ने विभागवार कर्मचारियों की सूची का अध्ययन किया। रविवार को अवकाश है ऐसे में चुनाव संचालन समिति की अगली बैठक सोमवार को होगी. टाटा स्टील प्रबंधन से विभाग के अनुसार यूनियन सदस्यों की सूची मांगी जाएगी

Share this News...