कोरोना काल के दायित्व को देखते हुए मिला सम्मान
जमशेदपुर : ज़िले में कोरोना टीकाकरण के शुभारंभ के साथ ही एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की स्वास्थकर्मी मैडम एलिस को पहला टीका लगाकर समाज के प्रति उनके योगदान के प्रति आभार जताया गया, साथ ही महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की गई. इस दौरान विशेष रूप से ज़िले के उपायुक्त सूरज कुमार सहित अन्य प्रशासनिक व एमजीएम के पदाधिकारी मौजूद थे.
उपायुक्त ने कहा कि प्रथम चरण में ज़िले में लगभग 10,500 स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइनर को टीका दिया जाएगा. आज एमजीएम सहित टाटा मुख्य अस्पताल में कुल 200 लोगों को टीका दिया जाएगा. कहा कि मैडम एलिस कोरोनकाल में संक्रमण व खतरा के बावजूद दिन रात मेहनत करती रही.