मांगकर नहीं, खरीदकर पढ़ें अखबार: रघुवर दास
जमशेदपुर 15 जनवरी चमकता आईना के 24वें स्थापना दिवस समारोह सह बेवसाइट लांचिंग के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघवर दास ने कहा कि भारत को डिजिटल इंडिया बनाना जरूरी है ताकि हर चीज आपके हाथ में हो. घर बैठे आप अधिकतर काम निपटा सकें. उन्होंने अखबार का निकलना जारी रहने के लिए दो चीजों पर फोकस किया. पहला कि लोग अखबार मांगकर नहीं, खरीदकर पढ़ें और दूसरा उसे विज्ञापन मिले. आय के इस स्रोत में निरंतरता रहनी चाहिए. विज्ञापन के दो मुख्य स्रोत हैं, एक समाज और दूसरा सरकार. सरकार कभी-कभी विज्ञापन देने में भेदभाव करती है. उन्होंने कहा कि अखबारों को तोड़मरोड़ कर और सनसनी वाली खबरों से बचना चाहिए तथा सही समाचार पाठकों को देना चाहिए. निर्भीक पत्रकारिता के साथ-साथ विश्वसनीयता भी खबरों के लिए जरूरी है. उन्होंने पूरे चमकता आईना परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चमकता आईना इसी तरह चमकता रहे.