:
जमशेदपुर 14 जनवरी संवाददाता
चमकता आईना के 24वें स्थापना दिवस समारोह सह वेब साइट लांचिंग के मौके पर मुख्य अतिथि अर्जुन मुंडा ने चमकता आईना परिवार के पुराने साथियो(एल्युमनी)ं का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इसमें वे सारे लोग शामिल थे जो आज भी इस परिवार से जुड़े हैं या कालक्रम में कैरियर बनाने के लिए किसी दूसरे अखबार में चले गए. इस कार्य की मंच से सबों ने सराहना की. खास पत्रकारों ने. कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों को पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिह्न और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर चमकता आईना के प्रबंध निदेशक ब्रज भूषण सिंह, संपादक जय प्रकाश राय, प्रकाशक विनय कुमार शुक्ला, विनोद राणा,देवेंद्र सिंह, अरुण कुमार, सत्येंद्र कुमार, अमरेंद्र सिंह ज्ञानी, मोहम्मद दिलदार, गुलाब सिंह, रणजीत कुमार, मनोज कुमार, रंगाधर नंदा, सुदीप सेनगुप्ता, शंतनु पाल,अशुतोष पात्रा, शिवकुमार, सुधाकर झा, एस एन दुबे, अरुण सिंह, राजेंद्र सिंह, देवाशीष कुमार, ललन प्रसाद, पंकज सिंह, कुमार धीरेंद्र, संतोष पासवान, अरुण अभिज्ञान, सविता दीन, , शेख अलाउद्दीन सहित चमकता आईना के आरंभ काल से जुड़े पत्रकारों को सम्मानित मुख्य अतिथि ने किया।
समाचार पत्र चमकता आईना के स्थापना दिवस मेें मौजूद अतिथि
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता राजेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष विनोद सिंह, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, सत्यवीर सिंह सोमू, दीपू सिंह, भाजपा नेता भूपेन्द्र सिंह, रमेश हांसदा, मिथिलेश यादव, जमशेदपुर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष ए के श्रीवास्तव, शिक्षाविद चंद्रेश्वर खां, आरका जैन यूनिवर्सिटी के निदेशक अमित श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार अंगद तिवारी, प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार, सुबोध कुमार, टाटा स्टील स्पोट्र्स विभाग के हसन इमन, जुस्को कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की चीफ सुकन्या दास, न्यूवोको विस्टास कॉर्प के सीएसआर पदाधिकारी अतुल कुमार, टाटा मोटर्स के क्राइम एंड इंटेलीजेंस विभाग के अधिकारी रजत सिंह, जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन के असिस्टेंट सेक्रेट्री व भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमलेश सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष पी एन सिंह, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट परविन्दर सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय खां, अजय सिंह, अशोक चौधरी, युथ इंटक नेता संजीव श्रीवास्तव, युथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय, मन्नू शाही, हरि सिंह, कांगे्रस नेता रजनीश सिंह, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, महासचिव भरत वसानी, मारवाड़ी युवा मंच झारखंड प्रदेश के महामंत्री कृष्णा अग्रवाल, बिट्ठल अग्रवाल, अनिल चौधरी, राहुल चौधरी, जमशेदपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स आलोक चौधरी, संरक्षक व साकची गुरुद्वारा के प्रधान हरविन्दर सिंह मंटू, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, जसवीर सिंह पदरी, झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के सरदार शैलेन्द्र सिंह, ऑल इंडिया सिख युथ फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री सतनाम सिंह गंभीर, बलजीत सिंह संसुआ, भारतीय जन मोर्चा के वरिष्ठ नेता रामनारायण शर्मा, आर के दुबे, कोल्हान प्रभारी संजीव आचार्या, अमित शर्मा, बी के चतुर्वेदी, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, अरविन्द विद्रोही, अनिल सिंह, हरेन्द्र पांडेय, समाजसेवी जवाहर लाल शर्मा, जेएमएम नेता के एन ठाकुर, साहित्यकार गंगा प्रसाद अरुण, वैद्य कैलाश महतो, एससीसीएन न्यूज के पुतुल सिंह, धीरेन्द्र सिंह, बी आर सेवा सदन के संचालक डा. राजीव ठाकुर, सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डा. संजय गिरी, महासचिव एस आर के सचिव, अधिवक्ता सुधीर पप्पू, अधिवक्ता जे के एम राजू, हिन्दुस्तान मित्र मंडल के महासचिव अवध किशोर चौधरी, ब्रह्मर्षि विकास मंच के सुरेन्द्र शर्मा, सुधीर कुमार, के एन ठाकुर, हरेन्द्र पांडेय, जटाशंकर पांडेय, योगेन्द्र मवार, अनिल ठाकुर, पी एन सिंह, जय कुमार, दीपू सिंह, साकेत, भास्करन, चुलबुल, चंदन कुमार, गोपाल, धर्मेन्द्र कुमार, श्रीनिवास ठाकुर, सुरेश ठाकुर, राजेश शुक्ला, डा. अनिता शर्मा, विमला सिंह, अरुण कुमार आदि.
———————
ढोल नगाड़े के साथ अतिथियों का स्वागत
चमकता आईना के स्थापना दिवस के मौके पर सिदगोड़ा पद्मा रोड स्थित समाचार पत्र कार्यालय के सामने स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास समेत अन्य अतिथियों ने भाग लिया. समारोह में आने वाले अतिथियों का ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया. कार्यक्रम में शहर के कई पार्टी नेताओं, शिक्षा जगत, चिकित्सा जगत, समाज सेवा के क्षेत्र में जुड़े लोगों ने भाग लिए.