वेलिंगटन न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर सोफी डेवाइन ने टी-20 में 36 बॉल पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वे टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले वेस्टइंडीज की डायंड्रा डॉटिन ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 38 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी। वहीं, 2018 में ऑस्ट्रेलिया की ग्रेस हैरिस ने वुमन्स बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट से खेलते हुए 42 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी।
सोफी घरेलू टूर्नामेंट सुपर स्मैश में वेलिंग्टन ब्लेज टीम की कप्तान हैं। उन्होंने ओटागो स्पार्क्स के खिलाफ 38 बॉल पर नाबाद 108 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और इतने ही चौके जड़े। उन्होंने अपने पहले 50 रन 21 बॉल और बाद के 50 रन 14 गेंदों पर पूरे किए। ओटागो ने 129 रन का टारगेट दिया था, जिसे वेलिंगटन ने 8.4 ओवर में हासिल कर लिया।